मुहूर्त ट्रेडिंग में शेयर मार्केट को लगे पंख, सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा चढ़ा, बैंकिंग सेक्टर में जमकर खरीदारी

नई दिल्ली: शुक्रवार को शेयर मार्केट में मुहूर्त ट्रेडिंग पर शेयर मार्केट में तेजी दिखाई दी। मुहूर्त ट्रेडिंग शाम 6 बजे से शुरू हुई। यह 7 बजे तक रहेगी। मुहूर्त ट्रेडिंग शुरू होते ही सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर आ गए।
4 1 8
Read Time5 Minute, 17 Second

नई दिल्ली: शुक्रवार को शेयर मार्केट में मुहूर्त ट्रेडिंग पर शेयर मार्केट में तेजी दिखाई दी। मुहूर्त ट्रेडिंग शाम 6 बजे से शुरू हुई। यह 7 बजे तक रहेगी। मुहूर्त ट्रेडिंग शुरू होते ही सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर आ गए।
सेंसेक्स में जहां 400 अंकों से ज्यादा की तेजी आई तो वहीं निफ्टी भी 100 अंक से ज्यादा ऊपर चढ़ गया। अभी कारोबार के दौरान सेंसेक्स 443.51 अंकों की तेजी के साथ 79,793.48 अंक पर है। वहीं निफ्टी 147.65 अंकों की तेजी के साथ 24,353.00 अंक पर है। हालांकि इनमें उतार-चढ़ाव जारी है। मुहूर्त कारोबार, दिवाली के अवसर पर शेयर बाजारों द्वारा आयोजित एक घंटे का सांकेतिक कारोबारी सत्र है, जो नए संवत वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है।
Diwali stock picks: दिवाली पर खुले हैं शेयर बाजार, संवत 2081 में ये शेयर आपको बनाएंगे मालामाल

इन शेयरों में आई तेजी

सेंसेक्स में शामिल प्रमुख कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.66 फीसदी, अडानी पोर्ट्स में 1.42 फीसदी और टाटा मोटर्स में 1.35 फीसदी की तेजी आई। इसके अलावा एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, टाइटन, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा भारती एयरटेल में भी तेजी रही।

दिवाली पर बंद रहती है मार्केट

दिवाली वाले दिन शेयर मार्केट बंद रहती है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की वेबसाइट के मुताबिक मार्केट की दिवाली की छुट्टी आज यानी 1 नवंबर की है। इस दौरान BSE और NSE, दोनों में से किसी भी एक्सचेंज में कारोबार नहीं हुआ। हालांकि दिवाली पर एक घंटे के लिए दोनों एक्सचेंज पर मुहूर्त ट्रेडिंग होती है। काफी लोग इस एक घंटे में ट्रेडिंग करना शुभ मानते हैं।

इस दिन बंद रहेगी मार्केट

आज 1 नंवबर के अलावा शेयर मार्केट 15 नवंबर को भी बंद रहेगी। 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती है। इस मौके शेयर मार्केट में कोई कारोबार नहीं होगा। इसके बाद 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर भी मार्केट बंद रहेगी और कोई कारोबार नहीं होगा।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

झुंझुनूं: सीआरपीएफ जवान की सड़क हादसे में मौत, दीवाली पर छुट्टी लेकर घर लौट रहे थे रामकिशन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के झुंझुनूं जिले में हादसा हुआ है। हादसे के बात सीआरपीएफ जवान के परिवार में मातम पसर गया है। सड़क हादसे में जवान की मौत हो गई है। हादसा उस वक्त हुआ जब जवान छुट्टी पर दीवाली मनाने अपने गांव पिलानी थाना क्षेत्र के दोबड

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now